हिमाचल : एक पुल के सहारे बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र, तीन हुए ध्वस्त
ewn24news choice of himachal 26 Aug,2023 10:50 pm
बीबीएन में बरसात से हुआ भारी नुकसान
शिमला। हिमाचल के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में बरसात से भारी नुकसान हुआ है। तीन पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से बस एक पुल के भरोसे सारा औद्योगिक क्षेत्र का यातायात चल रहा है। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्य संसदीय सचिव चौधरी राम ठाकुर ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से क्षेत्र में जल्द वैली ब्रिज बनाने की मांग की है, ताकि औद्योगिक क्षेत्र के लिए आने वाले भारी वाहनों का यातायात बहाल हो सके।
शिमला मे पत्रकारों से बातचीत में मुख्य संसदीय सचिव व दून विधायक रामकुमार ने बताया कि क्षेत्र में नेशनल हाईवे का कार्य पिछले एक वर्ष से चल रहा है और उन्होंने स्वयं NHAI से पुलों का निर्माण प्राथमिकता से करने का आग्रह किया था, परंतु नए पुल नहीं बने।
पुराने पुलों को भी निर्माण में क्षति पहुंची, जिसके चलते वह बरसात से पूरी तरह ढह गए। इसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से मिलकर क्षेत्र में जल्द वैली ब्रिज बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की 150 किमी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं और 125 घर ढह गए हैं। कुल मिलाकर क्षेत्र में 500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी में इस औद्योगिक क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। जल्द ही इस क्षेत्र को आने वाले भारी वाहनों के लिए यातायात बहाल हो। उन्होंने प्रदेश में हुए भारी नुकसान को देखते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इस नुकसान के लिए आपदा पैकेज बहाल करना चाहिए, क्योंकि प्रदेश भर में बेहद नुकसान हुआ है।