हिमाचल : लवी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ऑडिशन का शेड्यूल जारी- इस दिन होंगे
ewn24news choice of himachal 01 Nov,2023 11:52 pm
शिमला। हिमाचल के अंतरराष्ट्रीय लवी मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। लवी मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ऑडिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है।
एसडीएम और सचिव अंतरराष्ट्रीय लवी मेला समिति रामपुर बुशहर ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागियों के ऑडिशन 3 नवंबर से 6 नवंबर 2023 तक जिला भाषा अधिकारी शिमला व जिला लोक संपर्क अधिकारी शिमला की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लिए जाएंगे।
कोई भी इच्छुक व्यक्ति उक्त तिथियों को ऑडिशन में उपस्थित हो सकता है।