चंबा : बनीखेत में पलटा आर्मी ट्रक, एक युवक की गई जान-लोगों ने किया चक्का जाम
ewn24news choice of himachal 09 Jun,2023 1:08 pm
अढ़ाई घंटे बाद बहाल हो सकता नेशनल हाईवे
बनीखेत।हिमाचल के चंबा जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। बनीखेत के पास पठानकोट-चंबा नेशनल हाईवे पर मैगजीन में एक आर्मी ट्रक के पलटने से दो युवक इसकी चपेट में आ गए। एक युवक की मौत हो गई और एक घायल है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों की भीड़ ने आर्मी ट्रक को घेर लिया और हाईवे पर चक्का जाम कर दिया।
बता दें कि पठानकोट-चंबा सड़क मार्ग पर बनीखेत से करीब पांच किलोमीटर पहले मैगजीन में (नैनीखड्ड और बनीखेत के बीच) आर्मी ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गया। पैदल चल रहे दो युवक इसकी चपेट में आ गए। एक युवक की मौत हो गई और एक युवक घायल हुआ है। हादसा सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर हुआ है। मृतक युवक की पहचान अभय कुमार (21) पुत्र रण सिंह निवासी ढुढियारा डलहौजी के रूप में हुई है। नवीन कुमार (19) पुत्र हरबंस लाल घायल है। डीएसपी हेमंत ठाकुर ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
वहीं, हादसे से गुस्साए लोगों ने पठानकोट-चंबा नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। करीब अढ़ाई घंटे तक वाहनों के पहिए थमे रहे। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। करीब 11 बजकर 20 मिनट चक्का जाम खोला गया। मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि सेना के ट्रक ने विपरीत दिशा में आकर युवकों को टक्कर मारी है।