हिमाचल में वाहन स्क्रैप सेंटर के लिए करें आवेदन, यह है लास्ट डेट
ewn24news choice of himachal 13 Jan,2024 11:34 pm
प्रदेश में 6 केंद्र स्थापित करने का रखा है लक्ष्य
शिमला। हिमाचल में 15 साल से ऊपर की सरकारी गाड़ियां स्क्रैप में जाएंगी। सरकार ने इनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। अगर कोई ऐसा वाहन किसी विभाग द्वारा प्रयोग में लाया जा रहा है तो वह गैर कानूनी है। अभी वाहनों के स्क्रैपिंग के लिए मेटल स्क्रैपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के पास भेजा जा रहा है।
पर हिमाचल में भी वाहन स्क्रैप सेंटर स्थापित करने का फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश में इस साल 6 स्क्रैप सेंटर स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए इच्छुक लोगों से आवेदन मांगें गए हैं। आवेदन 31 जनवरी 2024 तक किए जा सकते हैं। यह जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में दी है।
बता दें कि हिमाचल में सरकार वाहन स्क्रैपिंग सुविधा शुरू करने जा रही है। इसके लिए वाहन स्क्रैपिंग सुविधा सेंटर खोले जाएंगे। इसके पंजीकरण अधिकारी निदेशक ट्रांसपोर्ट होंगे। साथ ही अपील की शक्ति सचिव ट्रांसपोर्ट के पास होगी। यह सेंटर स्थापित होने के बाद हिमाचल में ही वाहनों को स्क्रैप करने सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news