शिमला : ढली में पिकअप को घसीटता ले गया बेकाबू ट्रक, दो ने तोड़ा दम, दो गंभीर
ewn24news choice of himachal 09 Aug,2023 4:09 pm
तीन से चार गाड़ियों को हुआ नुकसान
शिमला। राजधानी शिमला के ढली में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे पर मशोबरा बाइफरकेशन के पास सेब से लदा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया।
उसकी चपेट में तीन से चार गाड़ियां आई हैं लेकिन एक पिकअप को तो ये ट्रक कुछ दूर तक घसीटता ले गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल हुए हैं जिनका आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है।
सेब से लदे ट्रक की चपेट में आने से तीन से चार गाड़ियों को नुकसान हुआ है। सेब से लदा ये ट्रक रामपुर से शिमला की तरफ आ रहा था और जब ढली मशोबरा बाइफरकेशन के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित हो गया।
ट्रक दूसरी तरफ से आ रही पिकअप को टक्कर मारते हुए रोड से निचली तरफ शिमला-करसोग मार्ग पर जा गिरा। बेकाबू ट्रक पिकअप को कुछ दूर तक घसीटता हुआ लाया और मशोबरा को जोड़ने वाली सड़क पर पलट गया। ट्रक में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दो की हालत गंभीर है।
हादसे के बाद मशोबरा सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था। पुलिस ने ट्रैफिक को सुन्नी, तत्तापानी, अलसिंडी व करसोग वाया घणाहट्टी डायवर्ट कर दिया था।
डीएसपी अजय भारद्वाज ने बताया कि फिलहाल यातायात को खोल दिया गया है। ट्रक में चालक समेत तीन लोग सवार थे जिनमें से 2 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि ट्रक चालक घायल हुआ है जिसका आईजीएमसी में उपचार चल रहा है।
वहीं, पिकअप चालक भी बुरी तरह से घायल हुआ है, उसे भी आईजीएमसी उपचार के लिए भेजा गया है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच चल रही है।