शिमला हादसा : यूपी के सहारनपुर के थे तीनों मृतक, टीन शेड बनाने का करते थे काम
ewn24news choice of himachal 13 Mar,2024 3:57 am
काम के सिलसिले में निकले थे चौपाल की तरफ
शिमला। हिमाचल के शिमला जिला के चौपाल क्षेत्र में सड़क हादसे में मृतक सहारनपुर यूपी के थे। यह शिमला में रहते थे और टीन शेड आदि बनाने का काम करते थे। काम के सिलसिले में ही बलसन क्षेत्र की तरफ निकले थे।
मृतकों की पहचान बिलाल (27)निवासी कस्बा बेहड़, मुकर्रम और विकास के रूप में हुई है। तीनों के शव ठियोग अस्पताल में रखे हैं। बिलाल पिछले 7 साल से शिमला में रह रहा था। हादसे से कुछ घंटे पहले बिलाल की छोटे भाई अस्लम से बात हुई थी। करीब एक साल पहले बिलाल के पिता की मृत्यु हुई थी। परिवार के पालन पोषण का भार बिलाल पर ही था।
बता दें कि शिमला जिले के चौपाल के बलसन क्षेत्र में धनोटू की बंधु ढांक के पास एक स्विफ्ट कार UK07Z-9695 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में उक्त तीन लोगों की मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस स्टेशन देहा की टीम एसएचओ की अगुवाई में मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला। शवों को ठियोग अस्पताल ले जाया गया।
बिलाल का छोटा भाई और चचेरे भाइयों के साथ शिमला पहुंच गए हैं। बिलाल के छोटे भाई अस्लम ने बताया कि बिलाल पिछले सात साल से शिमला में रह रहा था और शेड बनाने का काम करता था।
बिलाल को हम सहारनपुर आकर ही काम करने को कहते थे, लेकिन वो कहता था कि यहां काम अच्छा चल रहा है।