अग्निवीर भर्ती : ऑनलाइन परीक्षा 22 से, हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर में यहां होंगे पेपर
ewn24news choice of himachal 16 Apr,2024 7:33 pm
वेबसाइट से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
हमीरपुर/मंडी। अग्निपथ योजना के अंतर्गत थल सेना में हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिलों के युवाओं की अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से 7 मई तक होगी। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि इस ऑनलाइन परीक्षा के एडमिट कार्ड joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
तीनों जिलों के उम्मीदवार इस वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। निदेशक ने बताया कि यह ऑनलाइन परीक्षा हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिलों में अलग-अलग केंद्रों पर करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि हमीरपुर में यह परीक्षा आयन डिजिटल जोन और गौतम ग्रुप ऑफ कालेज, ऊना में आयांश कंप्यूटर सेंटर और केसी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट्स और बिलासपुर में मॉडर्न आर्किटेक्चर इन्फ्रा सर्विस प्रोवाइडर में होगी। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222214 पर संपर्क किया जा सकता है।
वहीं, आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस मंडी के भर्ती निदेशक डीएस सामन्त ने बताया कि परीक्षा केन्द्र का नाम और परीक्षा का समय उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में होगा। उम्मीदवार को परीक्षा देने के लिए परीक्षा केन्द्र पर अच्छी गुणवत्ता का एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर जाना होगा।
इसके साथ ही उम्मीदवार को परीक्षा केन्द्र पर मूल दस्तावेजों की फोटोकॉपी, दसवीं और बारहवीं की अंकतालिका, एनसीसी प्रमाण-पत्र, सपोर्ट सर्टीफिकेट और रिलेशन सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा।
उन्होंने बताया कि डाउनलोड सीईई एडमिट कार्ड वेबसाइट के नीचे लेफ्ट साइड में दिखाई देता है। इस क्लिक करने पर नया विंडो खुलता है उसमें अपना रोल नम्बर और जन्म तारीख भर कर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।