Breaking News

  • नादौन : भूंपल स्कूल को 2 लाख रुपए और एक कनाल भूमि दी दान
  • धर्मशाला : सीएम सुक्खू ने खरीदे पपीते और संतरे, चाय की ली चुस्कियां
  • धर्मशाला में बोले मुख्यमंत्री सुक्खू- समाप्त हो ‘डीलेड करप्शन’ प्रथा
  • मंडी : क्लेशन ऑफिसर, क्लर्क, फील्ड ऑफिसर सहित इन पदों पर भर्ती
  • Breaking : हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर शुरू की भर्ती
  • हरिपुर : बिजली उपभोक्ता 15 फरवरी तक करवाएं ई-केवाईसी
  • रैहन : खेहर में चिट्टे के साथ बतराहन के दो युवक गिरफ्तार
  • मंडी : पटवारी के इन पदों को भरने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई
  • CISF में कांस्टेबल ड्राइवर के 1124 पदों पर होगी भर्ती- इस दिन से आवेदन
  • राजगढ़ : पहाड़ी नाटी गीत 'आए मुँजरे तेरे' यूट्यूब चैनल पर रिलीज

ऊना युवती मर्डर केस : फिल्लौर से धरा आरोपी, गला घोंटकर ली थी जान

ewn24news choice of himachal 27 Jan,2023 3:03 pm

    मुबारकपुर-भरवाईं रोड पर मिला था युवती का शव

    ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के पुलिस स्टेशन अंब के तहत मुबारकपुर-भरवाईं रोड पर घेवट बेहड़ में युवती मर्डर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामलवे की जांच को गठित एसआईटी ने आरोपी को फिल्लौर (जालंधर) से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को वीरवार रात को धरा।
    ऊना : मुबारकपुर में गला घोंटकर फेंकी थी पंजाब की युवती

    आरोपी महकदीप सिंह (21) फिल्लौर जालंधर का रहने वाला है। युवती भी फिल्लौर क्षेत्र की रहने वाली थी। डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद ने आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ में ही पता चल पाएगा कि उसने इस वारदात को कब, क्यों और कैसे अंजाम दिया।

    आरोपी ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। बता दें कि 23 जनवरी सोमवार को  ऊना जिला के  भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर उपमंडल अंब के घेवट बेहड़ में सड़क किनारे युवती का शव बरामद किया गया था।
    ऊना के भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर मिले शव की हुई पहचान, पंजाब की रहने वाली युवती

    शव मुबारकपुर से भरवाईं की तरफ मुबारकपुर से करीब एक किलोमीटर आगे सड़क किनारे नीचे झाड़ियों में पड़ा मिला। मामले की सूचना मिलने के बाद अंब पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी थी। युवती ने काली जीन, लाल रंग का स्वेटर पहन रखा था और उसके गले में मफलर भी लिपटा हुआ था।

    पुलिस ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही एक मोबाइल भी बरामद किया था। इसके अलावा पुलिस को घटनास्थल से कुछ भी नहीं मिल पाया था। पुलिस ने मामले में एएसपी ऊना प्रवीण कुमार, डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद और एसएचओ पुलिस स्टेशन अंब आशीष पठानिया की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया। एसआईटी ने मामले की जांच शुरू की।
    परिजनों को लगा सहेली की शादी में गई है बेटी, आ गई मौत की खबर ...

    पुलिस से समक्ष सबसे पहले चुनौती युवती की पहचान थी। पुलिस टीम ने युवती की पहचान के लिए पड़ोसी राज्यों के पुलिस थानों से किसी भी तरह की गुमशुदगी का मामला दर्ज होने की लॉग मांगी थी। इसके बाद युवती की पहचान हुई।

    युवती की पहचान बलजीत कौर उर्फ नेहा उम्र 21 वर्ष पुत्री रामजी निवासी मोहल्ला संतोखपुरा तहसील व थाना फिल्लौर जिला जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई। पहचान होने के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क किया। पता चला कि नेहा घर पर परिजनों को ये बोलकर निकली कि वह सहेली की शादी में जा रही है।

    पहचान होने के बाद पुलिस ने मेडिकल कॉलेज टांडा में युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती का मर्डर गला घोंटकर किया जाना बताया गया। युवती के गले में लिपटे मफलर से गला घोंटने के कयास लगाए गए।
    Breaking - शिमला के नारकंडा में टकराई दो गाड़ियां, तीन पर्यटक घायल

    इसके बाद एसआईटी ने आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए। युवती की कॉल डिटेल खंगाली गई। गहन जांच के बाद पुलिस टीम आरोपी तक पहुंची। आरोपी को फिल्लौर से गिरफ्तार कर लिया गया।

    गौरतलब है कि युवती के पिता मजदूरी करते हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी नेहा है। नेहा दसवीं तक पढ़ी थी और पढ़ाई के बाद घर पर ही रहती थी। 20 जनवरी को उसके भाई ने बहन नेहा को सेकंड हैंड मोबाइल खरीद कर दिया था।

    21 जनवरी को नेहा ने मां से कहा कि वह सहेली की शादी में जा रही है और वह दो दिन बाद आ जाएगी। 23 जनवरी को नेहा का शव अंब के घेवट बेहड़ में सड़क किनारे बरामद किया गया। अंब थाना से 24 जनवरी को परिजन मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने शव की शिनाख्त की।


    शिमला घूमने आए पर्यटकों की कार HRTC बस से भिड़ी, दो लोग घायल

    ?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326">
    ASI और हेड कांस्टेबल के पदों के लिए आयु सीमा में छूट-आवेदन तिथि भी बढ़ी



    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather