कांगड़ा। जिला कांगड़ा में श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के साथ लगते डाढ मेला ग्राउंड में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एक ट्रक चालक ने ग्राउंड में सो रहे चार मासूमों को कुचल डाला।
हादसे में एक बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं तीन घायल हुए हैं। एक बच्चे की दोनों टांगें फ्रैक्चर हुई हैं। ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हादसे में दम तोड़ने वाले बच्च की उम्र 9 साल थी वहीं घायल बच्चे 5, 7 और 12 साल के हैं। घायलों का इलाज टांडा अस्पताल में चल रहा है। चारों बच्चों के माता पिता गुजरात अहमदाबाद के रहने वाले हैं। ये प्रवासी परिवार 20 सालों से यहां रह रहे हैं और दिहाड़ी-मजदूरी कर पेट पालते रह हैं।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक चालक रवि कुमार ज्यादातर इसी ग्राउंड में अपना ट्रक पार्क करता था। आज शाम को उसे ट्रक लेकर लाहौल-स्पीति जाना था। सुबह करीब 10.30 बजे ये हादसा पेश आया।
ट्रक चालक गाड़ी रिवर्स कर रहा था। ट्रक के पीछे चारों बच्चे ग्राउंड में जमीन पर सो रहे थे। हादसे के वक्त बच्चों के माता-पिता खाना लाने गए हुए थे।
ट्रक को पीछे करते समय चालक की नजर सोए हुए बच्चों पर नहीं पड़ी और ये हादसा पेश आया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
बच्चों के रोने और चीखने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को नगरोटा बगवां अस्पताल ले गए। यहां से उन्हें टांडा मेडिकल कालेज रेफर किया गया।
एसएचओ पालमपुर सुरेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने धारा 281, 125(A), 135 (B), 106 (1) के तहत मामला दर्ज कर दिया है।