हिमाचल कांग्रेस सरकार और संगठन के बीच तालमेल को निकाला तोड़, होगा ऐसा
ewn24news choice of himachal 29 Feb,2024 11:43 pm
हाईकमान द्वारा भेजे ऑब्जर्वर ने किया खुलासा
शिमला। हिमाचल में सुक्खू सरकार और कांग्रेस संगठन में तालमेल न होने की बात सामने आती रही है। हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी कई बार इस पर सवाल उठाती रही ह।
अब सरकार और संगठन के बीच तालमेल को लेकर तोड़ निकाल लिया गया है। इसके लिए एक कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित 6 सदस्य होंगे।
बाकी तीन सदस्य का नाम हाईकमान अनाउंस करेगा और कमेटी को लेकर आदेश जारी करेगा। तीन सदस्य के नाम भी तय कर लिए हैं, लेकिन अभी खुलासा नहीं किया है। हाईकमान नामों पर मुहर लगाएगा।
यह खुलासा हाईकमान द्वारा भेजे ऑब्जर्वर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने शिमला में प्रेस वार्ता में किया।
कमेटी सरकार और संगठन में तालमेल का काम करेगी। विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनाएगी। साथ ही यह भी निर्णय लिया है कि कोई भी विधायक, संगठन का पदाधिकारी पार्टी या सरकार के बारे अंदरुनी मामलों को लेकर प्रेस में नहीं जाएगा।
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पार्टी की राज्यसभा चुनाव में हार हुई है। इसके कारणों की जांच की गई है। छोटे-मोटे मतभेदों को दूर कर लिया गया है। पांच साल कांग्रेस की सरकार रहेगी।