मंडी : नशे में धुत्त चालक ने कार से तीन बच्चों को मारी टक्कर, एक की गई जान
ewn24news choice of himachal 23 May,2023 4:04 pm
सुंदरनगर एक्सजेंस के पास हुआ हादसा
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी जिला के सुंदरनगर में एक व्यक्ति ने नशे में धुत्त होकर कार से तीन बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है। दो का मेडिकल कॉलेज नेरचौक में इलाज जारी है।
बता दें कि सोमवार शाम सुंदरनगर बीएसएनएल एक्सचेंज के पास झुग्गी झोपड़ियों ने रहने वाले बच्चे पानी भर रहे थे। उसी वक्त नशे में धुत्त कार चालक ने बच्चों को टक्कर मार दी। इसमें तीन बच्चे घायल हो गए। मौके पर मौजूद एक युवक सोनू ने बिना देर किए बच्चों को अपने वाहन में अस्पताल पहुंचाया।
घायल बच्चों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया। जहां एक बच्ची अनुपमा(9-10 साल) को रात को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रेफर किया गया। पर बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बच्चों के माता पिता मजदूर करते हैं।
चालक की पहचान जाबी राम कज रूप में हुई है। जाबी राम एक्स सर्विसमेन है और वर्तमान में बीबीएमबी में चौकीदार है। सूचना मिलने पर पुलिस स्टेशन सुंदरनगर की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।