धर्मपुर। मंडी जिला के धर्मपुर में बरोटी गांव में गुरुवार को एक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में बाइक चालक को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को धर्मपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि HRTC की ये बस (HP14C 6819) मंडी से धर्मपुर आ रही थी।
बरोटी के पास अचानक ये हादसा हो गया। बस में सवार यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।