शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC ) ने सहायक प्रबंधक-विधि (Assistant Manager-Law) के पद के लिए ऑफलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट और विषय योग्यता परीक्षा (SAT) का परिणाम घोषित कर दिया है।
चार उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए योग्य घोषित किया गया है। इनमें रोल नंबर 14060039, रोल नंबर 14060162, रोल नंबर 14060190 और रोल नंबर 14060220 के उम्मीदवार सफल हुए हैं।
यह परिणाम आयोग की वेबसाइट http://www.hppsc.Hp.gov.in/hppsc पर भी उपलब्ध है। उक्त पद के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट संभवतः 18 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा।