कुल्लू। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गुरुवार को कुल्लू में एक अग्निकांड हुआ है। कुल्लू में नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 हनुमानीबाग में एक गोंपा की ऊपरी मंजिल में पूजा के दौरान अचानक आग भड़क गई। आग ने पूजा के सारे सामान को जलाकर राख कर दिया। गनीमत ये रही कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर करीब 70 लोग मौजूद, सभी सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह गोंपा में बुद्ध पूर्णिमा की पूजा चल रही थी। इसी दौरान दीया जलाया गया जिससे चिंगारी भड़क गई। इस चिंगारी ने पूजा स्थल को पूरी तरह से घेर लिया और रौद्र रूप धारण कर लिया। पूजा का सारा सामान जलकर राख हो गया।
वहीं, आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मची और लोग भागते हुए बाहर निकले। अग्निकांड की सूचना अग्निशमन केंद्र कुल्लू को दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन केंद्र की टीम कुछ देर में मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया।
अग्निशमन केंद्र के कर्मियों ने तीन मंजिल भवन, बौद्ध मंदिर और छत पर गुरु की मूर्ति सहित लाखों की संपत्ति को भी आग लगने से बचा लिया। आग लगने के कारण पूजा का समान और छत पर पूजा के लिए बनाया खोखानुमा स्ट्रक्चर जलकर राख हो गया।
मंडी में 24 मई को पैराग्लाइडर तथा पैरासिलिंग आदि गतिविधियों पर रोक