हिमाचल में 69 नायब तहसीलदार बदले, 20 को मिली नई तैनाती-देखें लिस्ट
ewn24news choice of himachal 31 Jan,2024 3:10 pm
सरकार ने तबादलों को लेकर अधिसूचना की जारी
शिमला। हिमाचल सरकार ने शिमला, कांगड़ा और मंडी डिवीजन में 69 नायब तहसीलदार को बदला है। साथ ही 20 को नई तैनाती दी है। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है। शिमला डिवीजन में जगदीश शर्मा को सोलन से शिमला ग्रामीण भेजा गया है। भीष्म सिंह को शिमला ग्रामीण से सोलन बदला गया है।
तेंजिन डोलमा को पूह किन्नौर से एनटी (सुगम) डीसी ऑफिस शिमला में लगाया गया है। नानक राम को निचार एट भावानगर किन्नौर से सब तहसील जांगला शिमला में तैनाती दी है।
नायब तहसीलदार मोहन लाल को सब तहसील जांगला शिमला से ददाहू सिरमौर भेजा गया है। मोहन लाल को रोहनाट सिरमौर से पूह किन्नौर बदला गया है। प्रेम चंद को कलबोग से रोहनाट सिरमौर में तैनाती दी है।
मदन लाल को संगडाह से कलबोग शिमला, खेम चंद को शिमला शहरी से कसौली सोलन, अशोक कुमार को कसौली से शिमला शहरी, विष्णु लाल को सराहन से डिवीजनल कमिश्नर शिमला डिविजन ऑफिस में बदला गया है।
नायब तहसीलदार कमाल सिंह को कोटखाई से एफएसएनटी शालाघाट सोलन, प्रेम सिंह को सांगला किन्नौर से कमरू सिरमौर, नवीन कुमार को कमरू से ठियोग और राम सेन को टिक्कर से शिलाई बदला गया है।
सुरेश कुमार को कल्पा से रामपुर, इंद्र कुमार को माजरा सिरमौर से जुन्गा शिमला, रविंद्र सिंह को जुन्गा से माजरा, सौरभ धीमान को चिड़गांव से नाहन और हीरा चंद मान्टा को डिवीजनल कमिश्नर ऑफिस शिमला से बद्दी भेजा गया है।
अंडर ट्रेनिंग प्रतीक ठाकुर को कोटखाई, कंवर युधाबेय सिंह को एसएनटी सर्किल सराहन, अनमोल शर्मा को तकलेच शिमला, प्रशांत शर्मा को चौपाल, रविंद्र सिंह को कल्पा, अर्जुन सिंह परमार को नेरवा, अंशुल कश्यप को संगड़ाह, देवेंद्र कुमार को एनएनटी सर्किल शिलाई औऱ राहुल को निचार किन्नौर में तैनाती दी गई है।
कांगड़ा डिवीजन में जय चंद को चंबा सदर से ठाकुरद्वारा कांगड़ा, सुरजीत सिंह को ठाकुरद्वारा से चंबा सदर, इकबाल सिंह को मैहतपुर बसदेहरा से ज्वालामुखी, विजय कुमार को जयसिंहपुर कांगड़ा से इसपुर ऊना और प्रवेश कुमारी को बंगाणा से देहरा बदला गया है।
सुरिंद्र कुमार को ज्वालामुखी से बंगाणा, शुभ कुमार को इसपुर से जयसिंहपुर, किरन देवी को पंचरूखी से मैहतपुर, मदन लाल को हरिपुर से एनटी एलआर डीसी ऑफिस ऊना, अनिल कुमार को नगरोटा बगवां से भरमौर और दविंद्र कुमार को भरमौर से नगरोटा बदला गया है।
नायब तहसीलदार गगन सिंह को इंदौरा से चुराह, सीता राम को कोटला से पांगी, देश राज चुराह से इंदौरा, मदन सिंह को फतेहपुर से डिवीजनल कमिश्नर ऑफिस कांगड़ा, राकेश कुमार (एसीओ) को डिवीजनल कमिश्नर ऑफिस कांगड़ा से मुल्थान में तैनाती दी है।
कुश कुमार को मझीण कांगड़ा से ऊना सदर, राज कुमार को जसवां कोटला से दुलैहड़ ऊना, राजन कुमार को दुलैहड़ से जसवां कोटला, अमृत कुमार को तेलका चंबा से पालमपुर, भूपेंद्र सिंह को पालमपुर से तेलका, गुरमुख को बैजनाथ से सिंहुता, रूप सिंह को सिंहुता से बैजनाथ बदला गया है।
राजीव कुमार को आलमपुर से एनएनटी सर्किल अणु हमीरपुर, रमन कुमार को बिहारू कलां ऊना से आलमपुर, राजेश कुमार को धर्मशाला से बंदोबस्त अधिकारी ऑफिस कांगड़ा, प्रकाश चंद को गगरेट से धीरा कांगड़ा, संजीव कुमार को भऱवाई से भवारना, अनिल कुमार को भवारना से बरठीं और अभिराज सिंह को चढ़ियार से बिहारू कलां ऊना बदला गया है।
अंडर ट्रेनिंग अक्षित शर्मा को चढ़ियार, कोविंद्र चौहान को कोटला कांगड़ा, जितेंद्र शर्मा को धर्मशाला, अरुण कुमार संख्यान को पंचरुखी, राहुल धीमान को ककीरा चंबा, जागृति को गगरेट और अजय शर्मा को रे में तैनाती दी है।
मंडी डिवीजन में राजदीन को देहर, प्याले लाल को डिविजनल ऑफिस मंडी, संजीव कुमार को सुजानपुर हमीरपुर से संधोल मंडी, विकास कुमार को केलांग से कोटली मंडी, इंद्र पाल को मनाली से सुंदरनगर, सुरेंद्र सिंह को नादौन से बलद्वाड़ा मंडी लगाया गया है।
विकास कौंडल को हमीरपुर सदर से पधर मंडी, जगदीश चंद को मंडी सदर से हमीरपुर सदर, कर्म चंद को भोरंज से बंजार कुल्लू, पृथी चंद को बंजार से भोरंज, संजय बधन को पधर से झंडुता बिलासपुर, सुशील कुमार को कलोल से थुनाग मंडी लगाया गया है।
महेश चंद को निरथ कुल्लू से निहरी मंडी, टेक चंद को निहरी से आनी कुल्लू, वेद प्रकाश को आनी से नादौन, संजीव को देहर से सदर कुल्लू, राम दयाल को सदर कुल्लू से केलांग व राजवीर को गोहर से कलोल बिलासपुर, पुष्पिंद्र सिंह को मकरीरी मंडी से निरथ कुल्लू लगाया गया है।
अंडर ट्रेनिंग ओम शिखा शर्मा को मंडप मंडी, देवव्रत कपिल को बालाचौकी मंडी, विनय रशपा को मकरीरी मंडी और भावना देवी को लबलू हमीरपुर में तैनाती दी है।