हिमाचल : फिटर के इन पदों को लेकर बड़ी अपडेट-पढ़ें खबर
ewn24 news choice of himachal 19 Jun,2023 7:18 pm
13 उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने में फिटर हाइड्रा मैकेनिक (Fitter Hyd. Mech.) के पदों के लिए 13 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी किया है। दस्तावेज सत्यापन 22 जून को सुबह 11 बजे होगा। यह हिमाचल लोक सेवा आयोग के परीक्षा हॉल निगम विहार शिमला दो में होगा।
बता दें कि पेपर लीक मामले के बाद भंग किए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने 11 सितंबर 2022 को पोस्ट कोड 976 के तहत फिटर हाइड्रा मैकेनिक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। 2 नवंबर 2022 को रिजल्ट घोषित किया था। इसमें 94 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किए थे।
तब हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने 24 नवंबर 2022 को दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की थी। इसमें 90 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और चार अनुपस्थित रहे थे। हिमाचल लोक सेवा आयोग को इसमें 77 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी पाई गई है।
शेष 13 उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, हिमाचल लोक सेवा आयोग ने पूर्ववर्ती हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग द्वारा घोषित परिणाम के आधार पर प्रक्रिया को पूरा करने और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए शेड्यूल जारी किया है।