शिमला : डीसी ऑफिस के बाहर गरजी देव भूमि टैक्सी यूनियन, किया प्रदर्शन
ewn24 news choice of himachal 22 Jun,2023 2:45 pm
शिमला। राजधानी शिमला में दो टैक्सी यूनियन के बीच उपजा विवाद हल होने का नाम नहीं ले रहा है। सिरमौर की चूड़ेश्वर टैक्सी यूनियन के बाद आज देव भूमि टैक्सी यूनियन ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी संख्या में टैक्सी कारोबारी धरने में शामिल हुए।
देव भूमि यूनियन अध्यक्ष अजय ठाकुर व अन्य सदस्यों ने कहा कि इस मामले को बेवजह क्षेत्रवाद का मुद्दा बनाया जा रहा है। उनकी मांग सिर्फ इतनी है कि यहां पर गैरकानूनी तरीके से गाइड काम कर रहे हैं उन्हें प्रशासन टोकन नंबर दें और नाहन में रजिस्टर टैक्सी गाड़ियां शिमला में चल रही है जो गलत है।
गाइड शिमला में पर्यटकों की गाड़ियों के पीछे दौड़ते हैं जिससे पर्यटकों में भी भय का माहौल पैदा होता है। इसके साथ ही सड़क पर जगह जगह गाड़ियां रोकी जाती है जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। उन्होंने कहा कि इसमें मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
वहीं, जिला प्रशासन ने एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है जिसमें पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के साथ मिलकर इस विवाद को हल किया जा सके। एसपी शिमला ने बताया कि प्रशासन इस मामले को बातचीत से सुलझाने का प्रयास कर रहा है। उन्हें उम्मीद है कि दोनों पक्ष बातचीत से विवाद को जल्द समाप्त कर देंगे।