कांगड़ा : बाथू की लड़ी में डूबे युवकों की तलाश जारी, NDRF सर्च ऑपरेशन में जुटी
ewn24 news choice of himachal 19 Jun,2023 8:15 am
जवाली। कांगड़ा जिला के पुलिस स्टेशन जवाली के तहत बाथू की लड़ी में डूबे युवकों की तलाश सोमवार को भी जारी है। सोमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम एक बार युवकों की तलाश में जुट गई है। अभी तक दोनों का कोई पता लगा चला है।
गौर हो कि रविवार को बाथू की लड़ी में नहाने उतरे ऊना जिला के दौलतपुर के दो युवक डूब गए हैं। युवकों की पहचान रजत (23) पुत्र अशोक कुमार व अमित कुमार (26) पुत्र जुगल किशोर निवासी दौलतपुर जिला ऊना के रूप में हुई है।
रजत लोक निर्माण विभाग (PWD) में कार्यरत था तथा अमित कुमार आर्मी में था। दोनों ही युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ पांडवों द्वारा निर्मित बाथू दी लड़ी को देखने के लिए बाइक पर आए थे।
रजत व अमित कुमार पौंग झील में नहाने उतरे लेकिन उन्हें पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था। गहरे पानी में जाने से डूब गए। अन्य दोस्तों ने उनको डूबते देखा तथा सहायता के लिए शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने मौका पर पहुंचकर युवकों को तलाश करने की काफी कोशिश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला सका।
सूचना मिलते ही एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह व डीएसपी मनोज कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। युवकों की तलाश शुरू की गई। शाम को एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची लेकिन रात तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया।