हिमाचल में आज कौन सा मार्ग अवरुद्ध, कहां पर खुला है रोड, पढ़ें डिटेल
ewn24news choice of himachal 17 Jul,2023 1:09 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है जिसके कारण बादल फटना और भूस्खलन जैसी घटनाएं भी लगातार हो रही हैं। कुल्लू में आज फिर बादल फटने से भारी तबाही मची है। इसके चलते सोमवार को भी कुछ मार्ग अवरुद्ध हैं। हम आपको जिलावार जानकारी दे रहे हैं कि हिमाचल में कौन सा मार्ग आज अवरुद्ध है और कौन सा सुचारू ...
कुल्लू-वाया-बजौरा-कमांद-मण्डी मार्ग छोटी गाड़ियों के लिए खुला है लेकिन बीच-बीच में अचानक से यातायात के लिए बंद भी हो रहा है ।
जिला कुल्लू में डुखरा, छनीखोड़ व शारनी में यातायात मार्ग बंद है । कुल्लू पुलिस सभी से अपील करती है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचें । अपना और अपनों का ध्यान रखें । नदी-नालों के पास जाने से परहेज करें और सुरक्षित रहें ।
मंडी-कुल्लू NH21 सभी प्रकार के वाहनों के लिए (एक तरफा) है।
कमांद के रास्ते मंडी-कुल्लू मार्ग अब केवल छोटे वाहनों के लिए खुला है।
ताजा अपडेट के अनुसार 7 मील के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए मंडी कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
वहीं, लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भुंतर से मणिकर्ण सड़क मार्ग भुंतर से 04 किलोमीटर आगे जछणी व भुंतर से 12 किलोमीटर आगे नाकाधार (छन्नीखोड़ और शारनी के बीच) में अवरुद्ध हो गया है। जिसे बहाल करने का कार्य जारी है। आगे की कार्यवाही गतिमान है।
सैंज से पीछे 08 किलोमीटर तरेहड़ा के पास भूस्खलन होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था जिसे अब यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।
शिमला संजोली चौक से लकड़बाज़ार की तरह जाने वाले रोड पहाड़ी दरकने के कारण बंद हो गया है । पीडब्ल्यूडी विभाग को इस बारे सूचित कर दिया गया है। रोड को बहुत जल्दी ही यातायात के लिए बहाल करवा दिया जायेगा तब तक आप सभी वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।
स्वारघाट से कैंची मोड़ सड़क केहलूर होटल के पास भूस्खलन के कारण आंशिक रूप से अवरुद्ध है। एक तरफ यातायात के लिए खुला है।
स्वारघाट में समलेटू के पास भूस्खलन हुआ है। इस बरसात के मौसम में सावधानी से गाड़ी चलाएं और बाहर निकलने से पहले सड़क और मौसम की स्थिति के बारे में अपडेट रहें। अनावश्यक यात्रा से बचें।
रेल यात्रियों के लिए अपडेट
पहाड़ी खिसकने, गिरे हुए पेड़ और रेलवे ट्रैक पर बोल्डर के कारण कालका से शिमला (अप और डाउन) की सभी ट्रेनें अगले तीन हफ्तों, 17-07-2023 से 06-08-2023 (21 दिन) के लिए रद्द कर दी गई हैं।