शिमला। हिमाचल में वर्तमान में पीईटी (PET) के 1171 पद रिक्त हैं। पीईटी के 870 पदों को भरने की अनुमति सरकार द्वारा वर्ष 2021 में दी गई थी, लेकिन मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते इन्हें अभी तक भरा नहीं जा सकता है।
यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मुहैया करवाई है।
जानकारी दी गई कि पीईटी के 870 पदों को भरने की अनुमति सरकार द्वारा वर्ष 2021 में दी गई थी, लेकिन इन पदों को अभी तक इसलिए नहीं भरा जा सका, क्योंकि इन भर्तियों बारे हाईकोर्ट द्वारा एक याचिका में अंतरिम स्थगन पारित हुआ था, जिसका अंतिम निर्णय 19 जुलाई 2022 को आया था।
इसमें पीईटी की शैक्षणिक योग्यता में छूट दी गई थी तथा याचिकाकर्ताओं को भी भर्ती में शामिल होने का निर्णय दिया गया था।
इस फैसले के विरूद्ध विभाग द्वारा एलपीए (LPA) दायर की गई है और यह मामला अभी तक हाईकोर्ट में विचाराधीन है। रिक्त पदों को भरा जाना हाईकोर्ट में मामला निपटान के बाद ही संभव है।