इस बार मई-जून में नहीं बजेगी शहनाई, अप्रैल के बाद कब है शादी के शुभ मुहूर्त-जानें
ewn24news choice of himachal 21 Apr,2024 4:20 pm
खरमास समाप्त होने के बाद फिर से शहनाई गूंजने लगी हैं। लगभग एक महीने खरमास के बाद शादी-विवाह का सिलसिला शुरू हो गया है। अप्रैल के बाद अब सीधे जुलाई में ही शहनाई बजेगी।
वैशाख कृष्ण षष्ठी सोमवार 29 अप्रैल को शुक्र पूर्व में, तो वैशाख कृष्ण द्वादशी सोमवार पांच मई को देवगुरु बृहस्पति पश्चिम में अस्त हो जाएंगे।
आषाढ़ शुक्ल एकादशी 17 जुलाई से चातुर्मास लग जाएगा। इससे चार माह तक मांगलिक कार्यों पर विराम रहेगा। कार्तिक शुक्ल एकादशी पर 12 नवंबर को चातुर्मास समाप्त होगा और मांगलिक कार्य शुरू होंगे।
शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त की बात करें तो मिथिला पंचांग के अनुसार अप्रैल महीने में 18, 19, 21, 25, 26, 28, और जुलाई में 10, 11, 12 तारीख को शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है।
वहीं, बनारसी पंचांग के मुताबिक अप्रैल में 18, 20, 21, 22, 23, 25, 26, जुलाई में 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, नवंबर में 16, 17, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और दिसंबर 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15 तारीख को शुभ मुहूर्त है।