विराट कोहली ने इस दिग्गज खिलाड़ी को छोड़ा पीछे, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
ewn24news choice of himachal 12 Mar,2023 5:55 pm
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रही टीम इंडिया
अहमदाबाद। अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली के बल्ले ने आग उगली है। विराट के आगे कंगारू गेंदबाजों की एक नहीं चल रही है। विराट ने शानदार बल्लेबाजी से न केवल अपने फैंस का दिल खुश कर दिया, बल्कि अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है।
विराट कोहली 186 रनों पर आउट
विराट कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। विराट कोहली ने इससे पहले 169 रनों की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, लेकिन 170 रन बनाते ही विराट ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रही टीम इंडिया ने पहली पारी में अभी तक 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 191 रन पीछे है। इस मैच में शुभमन गिल ने तूफानी शतक लगाया। उन्होंने 128 रनों की पारी खेली।
वहीं, विराट कोहली भी इस मैच में बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। वह अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक 59 रन बना लिए हैं।
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अच्छे टच में नजर आए। उन्होंने कई करारे स्ट्रोक लगाए। अभी वह क्रीज पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसी के साथ वह वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन (तीनों फॉर्मेट में) बनाने के मामले में दूसरे नंबर पहुंच गए हैं। उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे कर दिया। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 89 मैचों में 4729 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक शामिल हैं। वहीं, लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 मैचों में 4714 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने 110 मैचों में 6707 रन बनाए हैं, जिसमें 20 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 241 रहा है। वहीं, औसत 49.68 रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (तीनों फॉर्मेट में) इन बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब कप्तान रोहित शर्मा पहले सेशन में 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ बड़ी साझेदारी की और टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। गिल ने 128 रन बनाए। वहीं, पुजारा ने 42 रनों की पारी खेली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 289 बना लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 191 रन पीछे है।