Breaking News

  • हिमाचल : कर्मचारियों को पहली तारीख को मिलेगा वेतन, पेंशनर को करना होगा इंतजार
  • शिमला रिज पर लगेगी वीरभद्र सिंह की प्रतिमा, नगर निगम ने स्थान किया चिन्हित
  • हमीरपुर : उत्कृष्टता केंद्र बड़ा से गोभी प्रजाति की पौध का वितरण शुरू
  • नगरोटा बगवां में शिवलिंग खंडित करने के मामले में एक महिला निकली आरोपी, गिरफ्तार
  • हिमाचल के कॉलेजों में दाखिले की तिथि बढ़ी, नोटिफिकेशन जारी
  • छोटी काशी मंडी में पहली बार पधार रहे देव श्री नारायण, होगा अद्भुत मिलन
  • सनौरा स्कूल की छात्रा आकृति का राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन
  • IIT मंडी का 12वां दीक्षांत समारोह : 636 छात्रों को प्रदान की डिग्रियां
  • नूरपुर : मनोहरा नाला में पकड़ी गाड़ी, 120 बोतल देसी शराब बरामद
  • हमीरपुर : लंबलू में चढ़ाई पर बैक हुआ ट्रक-खड्ड में गिरा, चालक की गई जान

समेज पहुंचे विक्रमादित्य सिंह, दो वैली ब्रिज स्थापित करने के दिए आदेश

ewn24 news choice of himachal 03 Aug,2024 4:23 pm


    कुछ ही दिनों में सुचारू भी हो जाएंगे ये वैली ब्रिज


    शिमला। लोक निर्माण एंव शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को समेज घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभावित लोगों और पीड़ितों से भी मिले। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में कैबिनेट मंत्री को बताया।

    कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समेज गांव में दो वैली ब्रिज स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए शिमला से वैली ब्रिज का सामान मंगवा लिया गया है। कुछ ही दिनों में वैली ब्रिज सुचारू हो जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके।

    उन्होंने कहा कि यहां पर अतिरिक्त मशीनरी की तैनाती की जा रही है ताकि खोज एवं बचाव कार्य को और तीव्रता मिल सके। इस बारे में संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं।

    विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह त्रासदी झकझोरने वाली है। हम पूरी तरह लोगों के साथ खड़े हैं। प्रदेश सरकार हर संभव सहायता कर रही है। इस हादसे में लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चला हुआ है। 

    लेकिन भारी मलबा होना के कारण सर्च ऑपरेशन में कई चुनौतियां पेश आ रही हैं। उन्होंने कहा कि 85 किलोमीटर के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी, पैरा मिलिट्री फोर्स, पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन विभाग के सदस्य रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए है।

    Vikramaditya-Singh-2.jpg 144.37 KB


    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गत दिवस समेज दौरे के दौरान आपदा प्रभावितों को 50 हजार रुपए की फौरी राहत राशि और किराए पर मकान के लिए 5000 रुपये देने की घोषणा की है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

    इसके अतिरिक्त, उन्होंने केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को आपदा से निपटने के लिए दिल खोल कर आर्थिक सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया।  उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने इस दौरान कैबिनेट मंत्री को खोज एवं बचाव कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

    इस दौरान 7वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक रामपुर नंद लाल, पूर्व सांसद एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी, पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी, उपमंडल दण्डाधिकारी रामपुर निशांत तोमर सहित कई विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather