हिमाचल CPS मामले में अपडेट : हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जानें डिटेल
ewn24news choice of himachal 11 May,2024 12:10 am
अगली सुनवाई 20 और 21 मई को होगी
शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट में सीपीएस (CPS) मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई। मामले में अब अगली सुनवाई 20 और 21 मई को होगी। प्रतिवादी पक्ष की मांग पर स्टेट को 20 और 21 मई दो दिन में दलीलें में पूरी करने का समय दिया गया है।
इसके बाद मामले में अगली सुनवाई 27 मई को होगी। 27 मई को वादी पक्ष के अधिवक्ता मनिंदर सिंह मामले पर प्रत्याख्यान (रिबटल अरगुमेंट) रखेंगे।
इससे पहले 9 मई को दूसरे दिन लगातार दो बजे से तीन घंटे तक मामले में सुनवाई हुई थी। अदालत में सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विवेक तन्खा ने सरकार की ओर से बहस की थी।
बता दें कि मामले में पिटीशनर की तरफ से आर्गुमेंट पूरे हो चुके हैं। अब हिमाचल सरकार की तरफ से आर्गुमेंट हो रहे हैं। उन्होंने दलील दी थी कि CPS मंत्री पद नहीं हो सकता है क्योंकि मंत्री पद के लिए कई प्रतिबंध होते हैं।
हिमाचल के एक्ट के बारे दलील है कि यह दूसरे एक्ट से अलग है। इसका दूसरे एक्ट से कोई संबंध नहीं है। उनके आर्गुमेंट के बाद सरकार की तरफ से दूसरी पिटीशन में एडवोकेट दुष्यंत दवे के आर्गुमेंट शुरू हुए थे।