बता दें कि मंडी से पंडोह के बीच चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर फोरलेन कार्य के चलते पिछले 5 दिन से प्रतिदिन दो-दो घंटे का ट्रैफिक ब्लॉकेज लगाया जा रहा है। यानी दिन में दो-दो घंटे ट्रैफिक रोकी जा रही है।
इसके कारण स्थानीय लोगों और टूरिस्टों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि दिन के समय भारी ट्रैफिक होने के कारण समस्या आ रही है। इसमें बदलाव करने के लिए कल जिला प्रशासन द्वारा मीटिंग बुलाई गई है।
मीटिंग में विचार किया जाएगा कि कार्य करने के लिए मध्य रात्रि के समय ट्रैफिक ब्लॉकेज किया जाए।
इसके चलते 27 अप्रैल 2024 से प्रतिदिन लगाया जाने वाला दिन के समय का ब्लॉकेज आगामी आदेश तक नहीं लगेगा। मीटिंग में ब्लॉकेज का जो नया शेड्यूल तय होगा, इसकी सूचना मीडिया में दे दी जाएगी।
मंडी से नेरचौक की तरफ मंडी शहर के पास पुलघराट के पास लगाया जा रहा मध्य रात्रि का ब्लॉकेज अभी कुछ दिन तक जारी रहेगा। यह जानकारी मंडी पुलिस से सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दी है।