बारिश का असर, हिमाचल में टमाटर हुआ लाल- सब्जियों के दाम भी बढ़े
ewn24news choice of himachal 28 Jun,2023 7:49 pm
80 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा टमाटर
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। बरसात की पहली बारिश की कहर बनकर बरसी है। पिछले तीन दिन में बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है। साथ ही बारिश के कारण सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। टमाटर तो रसोई की पहुंच से दूर हो गया है। एक सप्ताह पहले तक 30-40 रुपए प्रति किलो के भाव बिकने वाला टमाटर अब 80-100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। अचानक टमाटर के दाम 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंचने से लोग परेशान हैं। यही नहीं अन्य हरी सब्जियों के दाम में भी उछाल आ गया है।
शिमला सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने पहुंचे लोगों ने बताया कि टमाटर के दाम बढ़ने से टमाटर उनकी खरीद से बाहर पहुंच गया है। अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। वहीं, लोगों का ये भी कहना है कि बढ़े हुए दामों का फायदा किसानों को कम, जबकि आढ़तियों को ज्यादा मिल रहा है।
वहीं दुकानदारों का कहना है कि भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से टमाटर आना बंद हुआ है। टमाटर की फसल भी बारिश के कारण बर्बाद हुई है, जिस कारण ये दाम बढ़े हैं। बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा तो दामों में वृद्धि जारी रहेगी। इससे प्रदेश के टमाटर की खेती करने वाले किसानों को फायदा हो रहा है, क्योंकि बाहर से टमाटर की
सप्लाई बाधित हो रही है।