हिमाचल : पोस्ट कोड 1025, 1036 और 1072 के तहत आवेदन करने वाले दें ध्यान
ewn24news choice of himachal 06 Apr,2024 5:04 pm
जमा फीस के दस्तावेज प्रस्तुत करने को दिया वक्त
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी के 41 पद, कनिष्ठ कार्यालय सहायक (लेखा) के 42 पद और जूनियर ऑडिटर के 37 पदों पर भर्ती शुरू की है।
पूर्ववर्ती एचपीएसएससी हमीरपुर द्वारा 24 सितंबर 2022 को जारी पोस्ट कोड 1025, 1036 और 1072 के तहत आवेदन करने वालों को फीस में छूट का निर्णय लिया गया है।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के पास पहुंचे दावों में 526 अभ्यर्थियों को फीस के दावे गलत पाए गए हैं। इसमें आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर पोस्ट कोड 1025 के 48, जूनियर ऑडियर पोस्ट कोड 1036 के 319 और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट पोस्ट कोड 1072 के 159 अभ्यर्थी शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन अभ्यर्थियों को एक मौका दिया है। ये अभ्यर्थी 16 अप्रैल, 2024 तक पूर्ववर्ती एचपीएसएससी, हमीरपुर द्वारा जारी विज्ञापन के जवाब में शुल्क जमा करने के विवरण को प्रमाण सहित जमा करवा सकते हैं।
यदि निर्धारित अवधि के भीतर अभ्यर्थी ऐसा करने में असफल रहता है तो उनके आवेदन खारिज कर दिए जाएगा और आगे के पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी एचपी लोक सेवा आयोग के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टेलीफोन नंबर 0177-2629738, 2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं। .