शिमला में बर्फबारी के चलते ये सड़कें बंद, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
ewn24news choice of himachal 31 Jan,2024 5:05 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में बर्फबारी के चलते कई सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं। शिमला की तरफ यात्रा कर रहे लोगों से जिला पुलिस ने अपील की है कि सुरक्षित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। इन मार्गों पर सफर कर रहे हैं या करने वाले हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें ...
देहा से चौपाल रोड़ खिड़की के पास 4 बाई 4 के अलावा सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर नारकंडा कैंची के पास फिसलन के कारण 6 गाड़ियां फंस गई हैं और रामपुर से शिमला की ओर आने वाले वाहनों को सैंज से वाया सुन्नी भेजा जा रहा है।
नारकंडा, कुफरी में बर्फबारी के चलते शिमला से रामपुर और किन्नौर की ओर जाने वाले वाहनों को सुन्नी-लुहरी होते हुए भेजा जा रहा है। सड़क पर बड़े वाहनों की पासिंग की कमी के कारण घंटों तक वाहन जाम में फंस रहे हैं।
शिमला से ठियोग मार्ग पर गलू से फागू के मध्य सड़क में फिसलन भरी है, जहां वाहन चलाना जोखिम भरा है। फागू के पास करीब 12 एचआरटीसी और प्राइवेट बसें फंस गई हैं। शिमला शहर के सभी मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।