ठियोग वैली ब्रिज रिकॉर्ड समय में तैयार, एनएच-5 पर आवाजाही शुरू
ewn24news choice of himachal 26 Jun,2023 11:26 pm
शिमला। ठियोग वैली ब्रिज का शुभारंभ हो गया है। ठियोग से हाटकोटी नेशनल हाईवे 5 पर पुल से आवाजाही शुरू हो गई है। पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रिबन काटकर वैली ब्रिज की शुरुआत की।
ठियोग वैली ब्रिज रिकॉर्ड 6 दिन में बनकर शुरू हुआ है। बता दें कि लैंडस्लाइड के चलते ठियोग हाटकोटी में एनएच 5 बाधित हो गया था। ट्रैफिक को डायवर्ट किया था।
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि निर्धारित समय से पहले ब्रिज बनकर तैयार हुआ है। आगामी सेब सीजन को देखते हुए सड़कों की मरम्मत होगी।
बता दें कि उपमंडल ठियोग के विद्युत घर के पास बीते रविवार दोपहर बाद नेशनल हाईवे पांच पर लगा डंगा पूरी तरह से धंस जाने से मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था। इस कारण ठियोग से ऊपरी शिमला पूरी तरह से कट गया था।
यहां विद्युत घर ठियोग के पास सड़क धंसने के बाद एनएच प्राधिकरण डंगा लगा रहा था और इसका कार्य तेजी से चल रहा था, लेकिन पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा गिरने के कारण सड़क नीचे की ओर से खोखली हो गई थी।
एनएच 5 पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी। ऐसे में किन्नौर, रामपुर, रोहड़ू, आनी और निरमंड जाने वाले हजारों लोगों की परेशानियां बढ़ गई थी। एनएच प्राधिकरण ने यहां छह दिन के भीतर वैली ब्रिज तैयार लोगों को राहत पहुंचाई है।