राजगढ़ : दाहन पंचायत के रूग बखोटा में झोपड़ी में भड़की आग, दो बच्चों की मां के गए प्राण
ewn24news choice of himachal 06 Oct,2023 5:02 pm
सात बकरियां भी चढ़ी आग की भेंट
राजगढ़। जिला सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र के दाहन पंचायत के रूग बखोटा गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है। बुधवार शाम यहां पर एक झोपड़ी में आग लगने से महिला झुलस गई जिसकी मौत हो गई है। महिला का शव आज राजगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार ये दुखद हादसा बुधवार को हुआ है। यहां के स्थानीय निवासी देविन्द्र ने शिरगिली में अपनी जमीन की रखवाली और घोड़े व बकरियों के लिए कायल की टहनियों व पत्तों से झोपड़ी बना रखी थी। झोपड़ी के ऊपर प्लास्टिक की तिरपाल बिछा रखी थी।
देविन्द्र के परिवार में उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चों हैं जो उसके साथ झोपड़ी में रह रहे थे। बुधवार शाम करीब आठ बजे देविन्द्र की पत्नी मेहंदी देवी (उम्र 33 वर्ष) ने नहाने के बाद टीन की अंगीठी में आग जलाई जिसके बाद ये हादसा हुआ।
जैसे ही मेहंदी देवी ने आग सेकने के लिए अंगीठी का ढक्कन खोला तो आग की चिंगारी एकदम से झोपड़ी में लगी और टहनियों व पत्तों को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनट में झोपड़ी जलकर राख में हो गई।
आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते देविन्द्र की पत्नी मेहंदी देवी और सात बकरियां आग में जलकर मर गए। अग्निकांड का पता जब देविन्द्र को चला तो वह झोपड़ी की तरफ दौड़ा लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
सूचना मिलते ही प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और उपमंडल अधिकारी राजगढ़ ने फौरी राहत के रूप में परिवार को 25 हजार की राशि दी साथ ही हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया।
ये परिवार अनुसूचित जाति से संबंधित है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि इस परिवार की हर तरह से यथासंभव मदद की जानी चाहिए।
ewn24 news choice of himachal को ये खबर भेजी है रूग गांव से राजीव ठाकुर ने। आप भी अपने इलाके की महत्वपूर्ण खबरे हमें भेज सकते हैं ewn24news@gmail.com पर या फेसबुक पर हममें संपर्क करें।