शिमला में बड़ा हादसा : लैंडस्लाइड से मलबे में दबे मजदूर, दो की गई जान
ewn24news choice of himachal 06 Feb,2024 11:52 am
मेहली-जुन्गा मार्ग पर हुआ हादसा
शिमला। हिमाचल प्रदेश के बद्दी में लगी फैक्ट्री की आग अभी बुझी ही थी कि शिमला में एक बड़ा हादसा हो गया। सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे मेहली-जुन्गा मार्ग पर अश्वनी खड्ड में एक क्रशर साइट के समीप लैंडस्लाइड हुआ है।
हादसे में ढारे में सो रहे दो मजदूरों की चट्टानों और मलबे में दबने से मौत हो गई है वहीं पांच लोगों ने भागकर जान बचाई। पांचों को हल्की चोटें आई हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
हादसे के समय दो लोग ऊपर के कमरों में सो रहे थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई और बाकी पांच लोग नीचे के कमरे में सोए थे। समय रहते ये लोग भाग निकले और अपनी जान बचा ली।
घटना की सूचना मिलते ही बचाव कार्य के लिए पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ और होम गार्ड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अग्निशमन और होम गार्ड के जवानों के सहयोग से लगभग एक घंटे में ही मृतकों के शवों को मलबे से बरामद किया।
मृतकों की पहचान 34 वर्षीय राकेश और 36 वर्षीय राजेश कुमार निवासी बिहार के रूप में हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है।
इसके अतिरिक्त, घायलों में 18 वर्षीय राहुल कुमार, 42 वर्षीय मेघ साहनी, 35 वर्षीय बैजनाथ राम, 45 वर्षीय अशोक राम निवासी बिहार और 20 वर्षीय टोनी कुमार निवासी चम्बा शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों और घायलों को अंतरिम राहत प्रदान कर दी गई है।
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप सुबह ही मौके पर पहुंचे और घटना स्थल पर बचाव कार्यों का जायजा लिया। उपायुक्त ने घटना में सुरक्षित निकले मजदूरों से बातचीत की और उनके साथियों की इस हादसे में मृत्यु हो जाने पर उन्हें ढांढस बंधाया।
उपायुक्त ने पुलिस, एसडीआरएफ, फायर और होम गार्ड के बचाव कार्यों में बेहतर प्रयासों की सराहना की। इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजित कुमार भरद्वाज, उपमंडल दंडाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।