शिमला : कुफरी में बर्फबारी से चहके पर्यटक : बर्फ के बीच की अठखेलियां
ewn24news choice of himachal 31 Jan,2024 6:18 pm
घोड़े की सवारी का भी उठाया खूब लुत्फ
शिमला। हिमाचल में लंबे इंतजार के बाद बारिश और बर्फबारी हुई है। शिमला के कुफरी में भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद न सिर्फ मौसम गुलजार हुआ है, बल्कि यहां पर्यटकों की आमद बढ़ने से भी मौसम में बहार आ गई है। बाहरी राज्यों से आए सैलानी जमकर बर्फबारी का मजा ले रहे हैं।
जनवरी महीने में हिमाचल में बर्फबारी नहीं हुई थी, लेकिन महीने के आखिरी दिन बर्फबारी ने हर किसी का दिल खुश कर दिया है। बाहरी राज्यों से आए हुए पर्यटकों ने बताया कि वह लंबे वक्त से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बर्फ पड़ने की जानकारी ही नहीं आ रही थी।
अब जैसे ही उन्हें बर्फबारी का पता चला तो वह कुफरी में बर्फबारी का मजा लेने के लिए पहुंच गए। बर्फ में सैलानियों ने खूब मस्ती की।
कुफरी में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है जिससे पर्यटन कारोबारी भी बेहद खुश नजर आए। कुफरी में पर्यटकों ने घोड़े की सवारी का भी खूब लुत्फ उठाया। घुड़सवारी करते हुए लोगों ने खूब फोटो खिंचवाई।
शिमला के कुफरी में गुजरात से घूमने पहुंचे एक सैलानी ने बताया कि वह पहली बार शिमला घूमने के लिए आए हैं। अचानक रात के वक्त मौसम खराब हुआ, तो बर्फबारी की उम्मीद जगी अब चारों तरफ सफेद चादर बिछी देखकर उनका मन प्रसन्न हो गया है।
उन्होंने पहली बार बर्फबारी देखी और इस खूबसूरत तस्वीर को वह अपने साथ जीवन भर की याद के तौर पर ले जा रहे हैं। वहीं, पंजाब से आए सैलानियों ने भी बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया। बर्फबारी के बाद प्रदेश भर के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।