शिमला-मटौर नेशनल हाईवे नम्होल के पास हल्के वाहनों के लिए बहाल
ewn24news choice of himachal 17 Aug,2023 5:37 am
बिलासपुर। शिमला-मटौर नेशनल हाईवे बिलासपुर के नम्होल के पास हल्के वाहनों के लिए खुल गया है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। बड़े वाहनों के लिए अभी इंतजार करना होगा।
बता दें कि शिमला-मटौर नेशनल हाईवे दकशेच के पास (नम्होल - ब्रह्मपुखर के बीच) नेशनल हाईवे बंद हो गया था। यहां भारी लैंडस्लाइड हुआ था। ट्रैफिक को डायवर्ट किया था। पर अब मार्ग लाइट व्हीकल के लिए बहाल कर दिया गया है।