शिमला में हादसा : खाई में गिरी कार, पिता-पुत्र की गई जान, बहू व पोता-पोती घायल
ewn24news choice of himachal 14 Jan,2024 4:23 pm
बल्देयां में लोहड़ी की रात पेश आया दर्दनाक हादसा
शिमला। राजधानी शिमला में लोहड़ी की रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया। शिमला में ढली थाना क्षेत्र के तहत शिमला-सुन्नी मार्ग पर बल्देयां में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गई और गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की जान गई है।
जानकारी के अनुसार ये परिवार लोहड़ी की रात कार नंबर एचपी 30-6983 में सवार होकर शिमला से करसोग की ओर जा रहा था तभी शिमला-सुन्नी मार्ग पर बल्देयां में कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
कार में सवार पिता और पुत्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं बहू और पोता-पोती को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया है।
मृतक की पहचान 72 वर्षीय ईश्वर दास और बालकृष्ण (42) निवासी गांव कथोल तहसील करसोग के रूप में हुई है। हादसे में बालकृष्ण की पत्नी रक्षा, उनके बेटे व बेटी को भी चोटें आई है। इन तीनों का आईजीएमसी में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news