शिमला : कड़ाके की ठंड में भी डटे रहे JOA IT पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी
ewn24news choice of himachal 10 Feb,2024 3:30 pm
लिखित आश्वासन को लेकर अड़े
शिमला। जेओए (आईटी) पोस्ट कोड 817 ( JOA IT Post Code 817) के अभ्यर्थी बीते कल यानी शुक्रवार से शिमला सचिवालय के बाहर डटे हुए हैं। हालांकि, शिमला में रात को कड़ाके की ठंड थी। बावजूद इसके अभ्यर्थियों का हौसला नहीं डगमगाया।
तीन लड़कियों की इस दौरान तबीयत बिगड़ी, जिन्हें घर भेज दिया गया है, लेकिन अन्य अभ्यर्थी JOA IT परिणाम निकालने को लेकर लिखित में आश्वासन मिलने पर ही घर जाने की बात कर रहे हैं।
सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में लंबित भर्तियों को लेकर कैबिनेट सब कमेटी बनाने का निर्णय लिया है, जो अभ्यर्थियों को नामंजूर है।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को सत्ता में लाने के लिए बेरोजगार युवाओं ने बड़ी मेहनत की थी और सरकार से उम्मीद थी कि लटकी हुई भर्तियों को जल्द बहाल किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सरकार का रवैया बेहद ही चिंताजनक है। युवा मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं और परिवार के लोग भी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं।