संजौली और ढली के बीच 155 मीटर लंबी डबल लेन टनल तैयार, कल सीएम करेंगे उद्घाटन
ewn24news choice of himachal 24 Dec,2023 1:20 pm
ट्रैफिक जाम की समस्या से भी मिलेगी निजात
शिमला। शिमला शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। राजधानी के संजौली और ढली उपनगरों के बीच ट्रैफिक जाम खत्म करने के लिए बनाई गई नई डबल लेन टनल बनकर तैयार हो गई है। यह टनल 25 दिसंबर से आवाजाही के लिए खुल जाएगी।
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यह डबल लेन टनल बनी है। इस पर करीब 40 करोड़ रुपए खर्च हुआ है।
शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि इस तैयार हो चुकी टनल का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 25 दिसंबर को करेंगे। उन्होंने बताया कि इस टनल से शहर के लोग लाभान्वित होंगे और जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news