BSF में इन पदों पर निकली है भर्ती, 28 जनवरी तक करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 17 Jan,2023 7:26 pm
बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर किए जा सकते हैं
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (BSF) में पशु चिकित्सा सहायक सर्जन (सहायक कमांडेंट) (Veterinary Assistant Surgeon Assistant Commandant) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। योग्य और इच्छुक पुरुष और महिला भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन मांगें गए हैं। आवेदन की आखिरी तिथि 28 जनवरी है। ऑनलाइन आवेदन BSF की वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर किए जा सकते हैं।
पशु चिकित्सा सहायक सर्जन (सहायक कमांडेंट) के 20 पदों पर भर्ती होगी। इसमें 11 अनारक्षित हैं। चार एससी, तीन ओबीसी और दो ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। 23 से 30 साल आयु सीमा है। आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पर उपलब्ध उनके मैट्रिक प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि के आधार पर निर्धारित की जाएगी और बाद में इसके परिवर्तन के किसी भी अनुरोध पर विचार या अनुमति नहीं दी जाएगी।
एक धर्मनिरपेक्ष देश होने के नाते, हमारे देशवासियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और इस प्रकार, भारतीय सेना में अनुसरण किए जाने वाले धार्मिक प्रतीक या आंकड़े और नाम को दर्शाने वाले टैटू की अनुमति होगी। शरीर के पारंपरिक स्थलों पर चिन्हित टैटू जैसे बांह की कलाई के अंदरूनी हिस्से लेकिन केवल बाएं अग्रभाग, गैर सलामी अंग या हाथों के पृष्ठीय होने की अनुमति है। साइज शरीर में विशेष भाग (कोहनी या हाथ) के ¼ से कम होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए बीएसएफ की आधिकारिक नोटिफिकेशन देंखें।