सुंदरनगर, मंडी और ऊना में न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड, शीतलहर चली
ewn24news choice of himachal 15 Jan,2024 4:39 pm
15 और 16 जनवरी को कोहरा छाए रहने का अनुमान
शिमला। हिमाचल में ठंड का सितम जारी है। प्रदेश में सुबह और शाम प्रचंड ठंड पड़ रही है। वहीं, धूप खिलने से दिन में कुछ राहत मिल रही है। हिमाचल में औसत अधिकतम तापमान सामान्य अपेक्षा से काफी अधिक रहे हैं।
वहीं, निचली पहाड़ियों और मैदानी क्षेत्रों के लिए औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे और मध्य पहाड़ियों व ऊंची पहाड़ियों के लिए सामान्य से ऊपर था। सुंदरनगर, ऊना, मंडी सहित सात क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया है। ऊना और मंडी जिला में शीतलहर ने परेशानी बढ़ाई है।
शिमला का 6.4, सुंदरनगर का -0.7, भुंतर का 0.0, कल्पा का -0.2, धर्मशाला का 6.2, ऊना का -1.8, नाहन का 6.1, केलांग का -4.6, पालमपुर का 3.0, सोलन का 0.4, मनाली का 1.2, कांगड़ा का 3.8, मंडी का -1.5, चंबा का 2.4, डलहौजी का 6.4, जुब्बड़हट्टी का 5.2, कुफरी का 5.9, कुकमसेरी का -9.4, नारकंडा का 4.0, भरमौर का 5.2, रिकांगपिओ का 2.1, धौलाकुआं का 3.4, समदो का 3.3, पांवटा साहिब का 6.5, सराहन का 3.5 और देहरा गोपीपुर का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की सोमवार की अपडेट के अनुसार 15 और 16 जनवरी, 2024 को मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा (नूरपुर), सिरमौर (धौलाकुआं और पांवटा साहिब) और सोलन (बद्दी और नालागढ़) में सुबह के समय अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
16 जनवरी को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम बिगड़ सकता है। 17 जनवरी को मध्य पर्वतीय और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में 21 जनवरी तक धूप खिलने का अनुमान है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news