हिमाचल : हरियाणा से बाइक पर लेह घूमने निकले थे दो दोस्त, एक की गई जान
ewn24 news choice of himachal 22 Jun,2023 7:34 am
जिंग जिंग बार में भी एक पर्यटक की मौत हुई है
केलांग। हिमाचल के मनाली-लेह सड़क मार्ग सचू और जिंग जिंग बार में दो पर्यटकों की मौत हो गई है। दोनों पर्यटकों के साथ चल रहे व्यक्तियों द्वारा बताए अनुसार मामला प्रथम दृष्टया में अचानक सांस में आई कमी व High Altitude Sickness का पाया गया है। एक हरियाणा निवासी 32 वर्षीय युवक है। युवक अपने दोस्त के साथ बाइक पर लेह से वापस मनाली की तरफ आ रहा था। सचू में उसकी तबीयत बिगड़ गई।
तबीयत बिगड़ने पर उसे आर्मी अस्पताल ले जाया गया। पर आर्मी अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस थाना केलांग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि High Altitude Sickness के चलते युवक की जान गई है। जिंग जिंग बार में भी एक मेल पर्यटक की मौत हुई है। दो तीन दिन पहले भी एक पर्यटक ने दम तोड़ा था।
बता दें कि हिमाचल के जिला लाहौल स्पीति एक ऊंचाई पर स्थित जिला है तथा यहां पर हवा में ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है, ऐसे में कोई भी व्यक्ति/पर्यटक जिसे सांस संबंधी कोई भी दिक्कत हो अगर इस जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों की यात्रा करता है, तो उसे सांस ना आने की शिकायत आती है। समय पर उपचार ना मिलने पर वह अपनी जान भी गंवा देते हैं। पूर्व में भी High Altitude Sickness या सांस में कमी के कारण कुछ पर्यटकों ने अपनी जान गंवाई है।
जिला का अधिकतर ऊंचाई वाला क्षेत्र जैसे दारचा से आगे का क्षेत्र, ग्राम्फू से लोसर तक का क्षेत्र इत्यादि नेटवर्क विहीन हैं और ऐसे इलाके में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर तुरंत किसी तक सूचना पहुंचाना व सहायता प्राप्त करना संभव ना हो पाता है। एसपी मयंक चौधरी ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर आपको या आपके किसी को सांस संबंधी कोई भी समस्या है, तो जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्र मुख्यत: मनाली-लेह मार्ग पर दारचा से आगे सफर ना करें।
इस मार्ग का उपयोग कर रहे पर्यटक अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर अथवा ऑक्सीजन टेबलेट तथा अन्य मेडिकल किट रखें, ताकि विपरीत स्थितियों में मेडिकल सहायता मिलने तक इनका उपयोग किया जा सके। इसके अतिरिक्त इस मार्ग पर चल रहे सभी व्यक्तियों/ पर्यटकों को राय दी जाती है कि लगातार कुछ-कुछ समय बाद पानी के छोटे-छोटे घूंट पीकर अपने शरीर को हाइड्रेटेड (Hydrated) रखें, जिससे कि इस प्रकार की शिकायत आने की संभावना कम रहती है।