हिमाचल में तीन आईएएस इधर-उधर, मनोज चौहान होंगे निदेशक विजिलेंस
ewn24 news choice of himachal 19 Jun,2023 9:55 pm
ओम कांत ठाकुर को एसडीएम मंडी लगाया
शिमला।हिमाचल की सुक्खू सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों को इधर उधर किया है। निदेशक विजिलेंस कम एक्स ऑफिसियो स्पेशल सेक्रेटरी (होम एंड विजिलेंस) राजेश्वर गोयल को एमडी एचपी स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन शिमला लगाया गया है। वह एमडी उद्योग विकास निगम का अतिरिक्त कार्यभार देखते रहेंगे। विशेष सचिव होम मनोज कुमार चौहान को निदेशक विजिलेंस लगाया गया है।
एसडीएम करसोग मंडी ओम कांत ठाकुर को एसडीएम मंडी के पद पर तैनाती दी है। उनके पास पहले मंडी एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार था। वहीं, हिमाचल में एक एचएएस को बदला है और एक को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। एचएएस अधिकारी वीरेंद्र शर्मा को रजिस्ट्रार एचपीयू लगाया गया है। एसडीएम थुनाग बछित्तर सिंह को एसडीएम करसोग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।