हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मुद्दे पर क्या बोले मुख्यमंत्री सुक्खू-जानें
ewn24news choice of himachal 07 Jan,2024 11:42 pm
सरकार जल्द लेगी कोई सकारात्मक निर्णय
शिमला। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागू करने के मामले में जल्द सरकार कोई सकारात्मक निर्णय लेगी। यह आश्वासन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनसे मिलने आए प्रतिनिधिमंडल को दिया।
बता दें कि हिमाचल न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला। प्रदीप ठाकुर ने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को अब तक पुरानी पेंशन न मिलने का मुद्दा मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
प्रदीप ठाकुर ने कहा कि रविवार को शिमला में न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई, जिसमें जिला स्तरीय आभार रैली के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई।
निर्णय लिया गया की सभी जिलों में जिला स्तरीय आभार समारोह किया जाएगा। साथ ही एनएसडीएल के पास कर्मचारियों के 9000 करोड़ को वापस लाने बारे विचार विमर्श किया गया l
बैठक में राज्य महासचिव भरत शर्मा, उपाध्यक्ष बलदेव बिष्ट, कुशाल शर्मा जिला अध्यक्ष शिमला, जिला अध्यक्ष चंबा सुनील जरयाल, जिला अध्यक्ष सिरमौर सुरेन्द्र पुंडीर , जिला अध्यक्ष बिलासपुर राजेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष मंडी लेख राज , जिला अध्यक्ष हमीरपुर राकेश कुमार, जिला अध्यक्ष लाहौल स्पीति प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष किन्नौर वीरेन्द्र जिंटू, जिला अध्यक्ष ऊना विजय इंदोरिया, नारायण हिमराल, शैलेंद्र चौहान, घनश्याम, अमित जरयाल, दिनेश कुमार, मोती नेगी, नीरज सैनी, प्रीतम कसना, राकेश व अमरदेव उपस्थित थे।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news