Breaking : नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला जल्द चलेगी ट्रेन, ट्रैक पर दौड़ी ART
ewn24news choice of himachal 07 May,2024 11:42 am
पहले दो चरण का हो चुका है ट्रायल
ऋषि महाजन/नूरपुर। पठानकोट-जोगिंदरनगर रेलवे ट्रैक पर नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला तक जल्द ट्रेन चलेगी। इसकी कवायद अंतिम चरण पर पहुंच गई है। 7 मई, 2024 को नूरपुर रोड से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) दौड़ी। ART सुबह करीब पौने दस बजे नूरपुर रोड से चली। ट्रेन ज्वालामुखी रोड तक गई।
जितने डिब्बे पैसेंजर ट्रेन में होते हैं उतने डिब्बों के साथ ART ट्रैक पर दौड़ी। इसके बाद खाली डिब्बों के साथ ट्रेन से अंतिम ट्रायल होगा। ट्रायल के बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला और बैजनाथ-पपरोला से नूरपुर रोड ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही पहाड़ी ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों को राहत मिलेगी।
बता दें कि पठानकोट-जोगिंदर नगर रेलवे ट्रैक पर 26 अप्रैल को नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक रेल इंजन से ट्रायल किया गया था। पठानकोट-जोगिंदर नगर रेल ट्रैक पर जोगिंदर नगर से कोपड़ लाहड़ तक ट्रैक पहले ही क्लेयर है और ट्रेन दौड़ रही है।
नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक ट्रेन बंद है। रेल इंजन के बाद दो डिब्बों के साथ ट्रेन से दूसरे चरण का ट्रायल किया गया। दो डिब्बों के साथ यह रेल इंजन कोपड़लाहड़ तक गया था।
दूसरे चरण का ट्रायल सफल होने के बाद अब ट्रैक पर ART दौड़ाई। यह भी ट्रेन शुरू करने की कवायद का हिस्सा है।
डिब्बों के साथ अंतिम ट्रायल सफल होने के बाद रिपोर्ट आलाधिकारियों को भेजी जाएगी। इसके बाद आलाधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला तक ट्रेन शुरू हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार 11 मई से ट्रेन शुरू हो सकती है।