Breaking News

  • कांगड़ा : नगरोटा बगवां में 35 कंपनियों ने लिए इंटरव्यू, 300 युवाओं को मिली नौकरी
  • कांगड़ा : गगल में हेरोइन के साथ पकड़ा पंजाब निवासी नशा तस्कर
  • हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक की तिथि तय, इस दिन होगी
  • चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 पर कुमारहट्टी में भारी भूस्खलन, सामने आया वीडियो
  • हिमाचल हाईकोर्ट के इस फैसले से भाजपा राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन को झटका
  • आबकारी एवं कराधान विभाग का पुनर्गठन : वस्तु एवं सेवा कर विंग व आबकारी विंग बनाए
  • हरियाणा व जम्मू-कश्मीर चुनाव-प्रचार के बीच शिमला पहुंचीं प्रियंका गांधी
  • नूरपुर में दशहरा एवं रामलीला के मंचन को लेकर किया मंथन
  • देव आदि गणपति पधारे छोटी काशी मंडी, विसर्जन महोत्सव में करेंगे शिरकत
  • रामपुर : शिकारी नाले में बादल फटा, घरों तक पहुंची चट्टानें और मलबा

धर्मपुर सड़क हादसा : आरोपी चालक के पास नहीं था फोर-व्हीलर लाइसेंस

ewn24news choice of himachal 08 Mar,2023 6:04 pm

    सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के धर्मपुर में इनोवा कार द्वारा 9 मजदूरों को रौंदने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पाया गया है कि आरोपी चालक के पास सिर्फ टू-व्हीलर चलाने का ही लाइसेंस है और हादसे के समय उसके पास गाड़ी के कागजात भी नहीं थे।

    9 मार्च को पांवटा साहिब पहुंचेंगे हर्षवर्धन चौहान, होला मोहल्ला मेले का करेंगे आगाज

    इसके साथ ही पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। यही कारण है कि चालक कार को कंट्रोल नहीं कर पाया और टक्कर इतनी जोर से लगी कि 2 मजदूरों के शव बैरियर के बाहर मिले, साथ ही क्रैश बैरियर भी पूरी तरह से बेंड हो गया। पुलिस को हादसे की अभी तक कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है।

    वहीं, एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस की शुरुआती जांच में घटना के आरोपी चालक राजेश के पास फोर-व्हीलर चलाने का लाइसेंस नहीं मिला। जो लाइसेंस मिला है, वह टू-व्हीलर चलाने का है। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर कर लिया है आगामी कार्रवाई की जा रही है।

    काम पर जा रहे थे मजदूर तभी आई तेज रफ्तार गाड़ी
    शिमला : पीटरहॉफ में सीएम ने समर्थकों संग मनाई होली, उड़ाया गुलाल-डाली नाटी

    बता दें कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर मंगलवार को सुक्की जोहड़ी में एक इनोवा गाड़ी ने 9 मजदूरों को कुचल डाला था। हादसा मंगलवार सुबह करीब 9.45 बजे पेश आया था जब ये सभी मजदूर काम के लिए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद धर्मपुर की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को 108 की ईएमटी संगीता ने प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल पहुंचाया ।

    हादसा लांबा अस्पताल के सामने पेट्रोल पंप के समीप हुआ। मृतकों की पहचान गुड्डू यादव, राजा वर्मा, निप्पु निसाद, मोती लाल यादव, सन्नी देवल के रूप में हुई है। हादसे का शिकार हुए मजदूर यूपी के कुशीनगर व बिहार के छपरा के रहने वाले थे। हादसे को अंजाम देने वाली इनोवा गाड़ी नंबर एचपी 02 ए 15 40 के चालक की पहचान राजेश पुत्र प्रेम खरोली पोस्ट ऑफिस गडखल तहसील कसौली के रूप में हुई है।

    गौर हो कि परवाणू से सोलन तक फोरलेन सड़क का निर्माण पूरा हो गया है, लेकिन अधिकतर जगह लोगों के पैदल चलने के लिए फुटपाथ नहीं है। जो कुछ जगह सड़क के किनारे बचती भी है तो वहां गाड़ियां पार्क रहती हैं। ऐसे में लोगों को सड़क पर पैदल चलना पड़ता है जिस कारण यहां पर हमेशा हादसे होने का खतरा बना रहता है।
    स्वास्थ्य मंत्री शांडिल बोले- महंगी दवाइयां लिखते हैं कुछ डॉक्टर, सस्ती लिखें

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather