देहरा : 10वीं की मेरिट में 8वें स्थान पर रही खैरियां की सिमरत, पिता हैं मिस्त्री
ewn24news choice of himachal 07 May,2024 1:36 pm
अभी देहरा छात्र स्कूल में नॉन मेडिकल की कर रहीं पढ़ाई
हरिपुर। कहते हैं कि अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो बड़ी-बड़ी बाधाएं भी आपका रास्ता रोक नहीं सकती हैं। कवि दुष्यंत कुमार ने भी कहा है कि कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों।
ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हिमाचल के कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र के खैरियां गांव की सिमरत ने। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरियां की सिमरत ने 10वीं कक्षा की मेरिट में 8वां स्थान हासिल किया है।
सिमरत ने 98.86 फीसदी (692 नंबर) अंक प्राप्त किए हैं। सिमरत अब 11वीं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) देहरा में नॉन मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं।
एक गरीब परिवार की बेटी ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। खैरियां निवासी सिमरत के पिता सूरम सिंह मिस्त्री का काम करते हैं। माता गृहणी हैं। सिमरत की एक बहन और एक भाई है। वह सबसे छोटी है।
सिमरत ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। खैरियां स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार ने सिमरत को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सिमरत 6वीं से 10वीं तक खैरियां स्कूल पढ़ी हैं। सिमरत काफी होनहार छात्रा है।