सलूणी केस : प्रारंभिक जांच में खुलासा, आरोपी परिवार के खातों में इतने हैं पैसे
ewn24 news choice of himachal 18 Jun,2023 3:15 am
मामले में अभी भी जांच है जारी
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला के सलूणी क्षेत्र में युवक मनोहर की हत्या मामले के बाद अफवाहों का दौर भी जारी है। अभी अफवाह फैली है कि आरोपी परिवार के एक सदस्य शरीफ मोहम्मद की मौत हो गई है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि शरीफ मोहम्मद ठीक है।
मनोहर हत्यारोपी परिवार के बैंक खातों में करोड़ों रुपए होने की बात को लेकर एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में आरोपी परिवार के खातों और एफडी में 10 लाख रुपए के आसपास पाए गए हैं। अगर और कोई खाता या एफडी होगी, उसकी भी जांच होगी। इसको लेकर जांच अभी भी जारी है।
एसपी ने कहा कि आरोपी शरीफ विदेशों में घूमता रहा और उसके पास पासपोर्ट है। अभी तक की जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।