शिमला : दो लोगों की जान बचाने सतलुज में कूदा युवक, गहरे पानी में डूबा
ewn24news choice of himachal 17 Apr,2023 6:23 pm
जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था सुनील
रामपुर। शिमला जिला के उपमंडल रामपुर में एक दुखद हादसा पेश आया है। यहां पर ब्रौ पुल के पास एक युवक व युवती ने आत्महत्या करने के लिए सतलुज नदी में छलांग लगा दी। उनके सतलुज नदी में छलांग की सूचना मिलते ही दूसरे किनारे पर खड़े युवक ने दोनों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। युवक ने दोनों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन स्वयं गहरे पानी में डूब गया।
बेहोशी की हालत में युवक को सतलुज नदी से बाहर निकाल कर खनेरी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सुनील कुमार नाम का ये युवक जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था तथा लंबे समय से रामपुर में ढाबे व होटल में काम कर अपना और परिवार का निर्वाह कर रहा था।
इस घटना की सूचना मिलते ही ब्रौ पुल के आसपास के क्षेत्र में लोगों की भीड़ लग गई। युवक व युवती की हालत अब ठीक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ने आर्थिक हालत ठीक न होने के चलते सुसाइड करने का प्रयास किया था। युवक व युवती बिहार राज्य के बताए जा रहे हैं। डीएसपी रामपुर शिवानी मेहला ने बताया कि युवक की डूबने से मौत हो गई है। सुसाइड करने वाले युवक व युवती से पूछताछ की जा रही है।