घुमारवीं। शिमला-मटौर एनएच पर कंदरौर के पास अवारी में अचानक चलती हुई एचआरटीसी बस के इंजन में आग लग गई। ये बस शिमला से नगरोटा बगवां जा रही थी।
हालांकि, चालक और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, अवारी में बस के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। चालक की नजर जैसे ही इस पर पड़ी उसने तुरंत बस रोक दी और सवारियों को नीचे उतरने को कहा।
घटना के समय बस में कुल 6 यात्री, चालक और परिचालक समेत 8 लोग सवार थे। सभी जल्दी से सामान के साथ नीचे उतर गए।
बस ने धीरे-धीरे आग पकड़ ली। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने पास के हैंडपंप से पानी लाकर आग को फैलने से रोक लिया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
बस के परिचालक संदीप सिंह ने बताया कि सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया था। चालक की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति को काबू कर लिया गया था।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि इंजन में आई तकनीकी खराबी के कारण ये घटना पेश आई।