Breaking News

  • कबाड़ के गोदाम में आग : अंदर खेल रही बच्ची ने गंवाई जान, चार महिलाएं झुलसी
  • हटवाड़ स्कूल में वार्षिक समारोह, मंत्री राजेश धर्माणी ने होनहारों को बांटे इनाम
  • शिमला में 9 वर्ष के बाद इस बार व्हाइट क्रिसमस, चर्च में नाटी भी डाली
  • हरिपुर रोजमेरी स्कूल में क्रिसमस डे की धूम, टॉफियां भी बांटी
  • मंडी और चंबा सहित इन जगहों पर कड़ाके की ठंड, इस दिन ओलावृष्टि का अलर्ट
  • अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती : सीएम सुक्खू ने अमूल्य योगदान को किया याद
  • अटल की 100वीं जयंती : राज्यपाल व नेता विपक्ष ने अर्पित की पुष्पांजलि
  • दसवीं फेल या पास को नौकरी : 30 दिसंबर को नादौन में इंटरव्यू
  • हिमाचल में यहां हुई बारिश और बर्फबारी, दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
  • शिमला में विंटर कार्निवल का आगाज : मालरोड पर महानाटी डाली

कुल्लू : श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू, 50 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, डीसी ने दिखाई हरी झंडी

ewn24news choice of himachal 07 Jul,2023 2:57 pm

    भीमाकाली छड़ी यात्रा को भी किया रवाना

     

    कुल्लू। डीसी कुल्लू एवं श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने आज निरमंड के सिंघगाड से  श्रीखंड महादेव यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने 50 श्रद्धालुओं का जत्था  व भीमाकाली छड़ी यात्रा को रवाना किया। इस से पूर्व डीसी ने सिंघगाड में पूजा अर्चना व हवन में भाग लेकर यात्रा की मंगलकामनाएं की। उन्होंने श्रद्धालुओं को यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया कि यात्रा के दौरान ट्रस्ट द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें, ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित हो सके।
    कालका-शिमला NH पर दत्यार में पहाड़ी से गिरे पत्थर, बाल-बाल बची कार

    डीसी ने इस दौरान यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से कूड़ा-कचरा विशेषकर प्लास्टिक का कचरा जंगल में न फेंकने का आग्रह किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से प्लास्टिक का कचरा अपने साथ वापस लाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा 7 से  20 जुलाई तक चलेगी और यह यात्रा विश्व की कठिनतम यात्राओं में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की से यात्रा से संबंधित दिशा निर्देश और नियम जारी किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई पेश न आए।
    चंबा में आधी रात को डोली धरती, 8 घंटे बाद किन्नौर जिला में आया भूकंप

    डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा श्रीखण्डयात्रा को सफल बनाने व  श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिंघगाड, थाचड़ू, कुंषा, भीम डवारी व पार्वती बाग में 5 बेस कैंप स्थापित किए गए हैं। यात्रा क्षेत्र को पांच सेक्टरों में निरमंड से श्रीखंड तक बांटा  गया है। पांचों स्थानों पर सेक्टर ऑफिसर की तैनाती की गई है। इनके नेतृत्व में  सभी बेस कैंप में चिकित्सक, पैरा मेडिकल  टीम सहित, रेस्क्यू, पुलिस  व जिला प्रशासन की टीमें तैनात की गई हैं। आशुतोष गर्ग ने कहा कि  किसी भी आपात स्थिति से निपटने व श्रद्धालुओं की सहायता के लिए अटल विहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं सबद्ध खेल संस्थान के राहत व बचाव कार्य में प्रशिक्षित 16 सदस्यों का दल तैनात किया गया है।
    सिरमौर : गोवंश के बछड़े को काटने के मामले में एक गिरफ्तार, हिंदू संगठनों का हल्ला

    डीसी ने कहा कि श्रीखंड यात्रा को जाने के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण  कर सकते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक 4000 से अधिक श्रद्धालु ने यात्रा के लिए पंजीकरण किया है। इसके अलावा सिंघगाड में ऑफलाइन पंजीकरण सुविधा उपलब्ध है। श्रद्धालुओं को मेडिकल जांच के बाद ही यात्रा पर जाने दिया दिया जाएगा। आशुतोष गर्ग ने इससे पूर्व रात्रि समय में आरती भाग में भाग लिया तथा लंगर का शुभारंभ भी किया।

    एसडीएम निरमंड व उपाध्यक्ष श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट मनमोहन सिंह ने उपायुक्त व अन्य का स्वागत किया और यात्रा के प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रीखंड यात्रा के लिए सांय 5 बजे के बाद किसी भी श्रद्धालु को नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से रात्रि के समय यात्रा न करने का आग्रह किया। इस अवसर पर श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के फाउंडर सदस्य बुद्धि सिंह ठाकुर, डीएसपी आनी  चंद्रशेखर कायथ, ट्रस्ट के सदस्य व भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के फाउंडर सदस्य पंडित गोविंद शर्मा  ने डीसी व अध्यक्ष श्री खंड यात्रा ट्रस्ट आशुतोष गर्ग का स्वागत किया और उन्हें श्रीखंड यात्रा के इतिहास की जानकारी दी।
    कालका-शिमला NH पर दत्यार में पहाड़ी से गिरे पत्थर, बाल-बाल बची कार

    ऐसे पहुंचे श्रीखंड महादेव तक

    बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को शिमला से रामपुर का करीब 130 किमी का सफर बस या टैक्सी से तय किया जा सकता है। इसके बाद रामपुर से निरमंड 17 किमी और निरमंड से जाओं का 23 किमी का सफर वाहन से तय करना होता है। इसके आगे श्रीखंड महादेव तक का पैदल करीब 32 किमी का सफर यात्रियों को करना होता है।

    यात्रियों के लिए जरूरी हिदायतें

    अक्सर देखा गया है कि पार्वती बाग से ऊपर कई यात्रियों को ऑक्सीजन की कमी के चलते तबीयत बिगड़ने लगती है। ऐसे यात्री जिनको ऑक्सीजन की कमी महसूस हो, ज्यादा सांस फूलना, सिरदर्द होना, चढ़ाई न चढ़ पाना, उल्टी की शिकायत होना, धुंधला दिखना और चक्कर आना जैसे लक्षण आना शुरू हो तो ऐसे यात्री तुरंत आराम करें और नीचे की ओर उतरकर बेसकैंप में चिकित्सक से संपर्क करें। यात्री अपने साथ एक पक्का डंडा, ग्रिप वाले जूते, बरसाती छाता, सूखे मेवे, गर्म कपडे़, टॉर्च और ग्लूकोज सहित आवश्यक सामान लेकर जरूर आएं। कठिन और जोखिम भरी श्रीखंड महादेव यात्रा को 2014 से ट्रस्ट के अधीन किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।


    हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather