ऊना : स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचला, मौके पर गई जान
ewn24news choice of himachal 12 Mar,2023 6:21 pm
झलेड़ा गगरेट मार्ग पर पेश आया हादसा
ऊना। हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से आए दिन कई हादसे देखने को मिल रहे हैं। एक ऐसा ही मामला जिला ऊना के झलेड़ा गगरेट मार्ग पर बाबा भभूर शाह मंदिर के पास पेश आया है ।
जहां शनिवार देर रात ट्रक और एक्टिवा में हुई जोरदार टक्कर हुई। इसमें स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रानी देवी 32 पत्नी करनैल सिंह निवासी गांव खड्ड, हरोली के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक माल लोड करके गगरेट की तरफ जा रहा था कि खडड गांव में बाबा भभूर शाह मंदिर के नजदीक पहुंचते ही एक्टिवा से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। जिससे स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गई।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रुप से घायल महिला को उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पंडोगा पुलिस चौकी के एएसआई रविन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके के पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका की स्कूटी को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया।
वहीं, जिला के एएसपी प्रवीण धीमान ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को स्वजनों के हवाले किया जाएगा।