'केडी : द डेविल' की शूटिंग के दौरान घायल हुए संजय दत्त, फैंस घबराए
ewn24news choice of himachal 12 Apr,2023 7:11 pm
पीआर टीम ने बताया एक्टर को आई छोटी-मोटी चोट
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। संजू बाबा के साथ ये हादसा पैन इंडिया फिल्म 'केडी: द डेविल' (KD - The Devil) के एक बॉम्ब सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान हुआ।
उनको हल्की चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार संजय दत्त बेंगलुरू में केडी की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि, संजय को छोटी-मोटी चोट आई हैं। उनकी तुरंत फर्स्ट ऐड दी गई जिसके बाद उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी थी।
एक्टर की पीआर टीम ने बताया कि एक एक्शन सीक्वेंस की शूट के दौरान ये हादसा हुआ था। फिल्म की शूटिंग बेंगलुरू के मगाड़ी रोड पर हो रही थी। पहले खबर आई थी कि संजय की कोहनी, हाथ और चेहरे पर काफी चोटें आई हैं।
इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी। सोशल मीडिया पर संजय के साथ हुए इस हादसे की खबर से फैंस कुछ देर के लिए घबरा गए लेकिन उनकी कुशलता की खबर सुनकर सभी की सांस में सांस आई।
दरअसल, संजय फाइट मास्टर डॉक्टर रवि वर्मा की फिल्म 'केडीः द डेविल' के लिए फाइट कंपोज कर रहे थे। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हुए। बता दें कि केडी एक पीरियड एक्शन फिल्म है, जो कि कई सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
बताया जा रहा है, कि फिल्म बेंगलुरू में 1970 के दौरान हुए हादसों पर बेस्ड है। 'केजीएफ चैप्टर 1' और 'केजीएफ चैप्टर 2' के बाद संजय दत्त एक बार फिर से केडी में विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फैंस इस फिल्म में संजय को एक्शन हीरो ध्रुव सरजा से लड़ाई मोल लेते दिखेंगे।